Thursday, January 6, 2011

मुस्कान राशि का भुगतान नहीं किया तो रूकेगा नर्सो का वेतन

कुसियारगांव (अररिया) : क्षेत्र में कार्यरत नर्सो की लापरवाही के कारण मुस्कान हेतु आवंटित राशी का भुगतान दो माह से नहीं हो पाया है। इसको लेकर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश कुमार की अध्यक्षता में चिकित्सकों की एक आवश्यक बैठक मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अररिया में आयोजित की गई। इस संबंध में स्वास्थ्य प्रबंधक विशाल कुमार रंजन में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि अगर 15 दिनों के अंदर कार्यरत नर्सो द्वारा मुस्कान राशि का भुगतान नहीं किया गया तो संबंधित नर्सो के वेतन पर रोक लगा दिया जायेगा। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में मुस्कान कार्यक्रम के तहत आशा व आंगनबाड़ी सेविकाओं को नर्से द्वारा विगत दो माह से प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया गया है। इससे स्पष्ट होता है कि क्षेत्र में कार्यरत नर्स नहीं घूमती और क्षेत्र की समस्या से रू-ब-रू नहीं होती। बैठक में आयुश के डा. मिनाजूल हक, डा. सरफराज आलम, डा. ओम प्रकाश सिंह, डा. आकाश कुमार राय इत्यादि दर्जनों लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment