Thursday, January 6, 2011

केंद्र करे मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त: विहिप

अररिया : विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित श्री हनुमंत शक्ति जागरण जागरण महायज्ञ का समापन समारोह गुरूवार को मदनपुर में संपन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिव शंकर भारती ने की। इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने यज्ञ में शामिल होकर पूर्णाहुति दी। यज्ञ पूर्णाहुति कार्यक्रम संपन्न होने के बाद संस्था के सदस्यों ने एक बैठक आयोजित कर राम जन्म भूमि पर केन्द्र जल्द मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करें। मौके पर सदस्यों ने बताया कि यह कार्यक्रम विश्व हिंदु परिषद द्वारा गत डेढ़ माह पूर्व से ही हर एक प्रांतों में प्रखंड स्तर पर आयोजित की जा रही थी। बैठक को सामाजिक समरसता प्रमुख उत्तर बिहार के अनंत झा, प्रांत धर्म प्रसार प्रमुख मथुरा जी एवं अन्य ने संबोधित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरूण सिंह, सदानंद झा, रामभगत, गंगा कांत झा, चंचल ठाकुर, बबलू झा ने सक्रिय ने सक्रिय भूमिका निभाई।

0 comments:

Post a Comment