Thursday, January 6, 2011
उदासीनता से पीडब्लूडी की सड़क बदहाल
जोकीहाट(अररिया) : महलगांव पीडब्लूडी मुख्य सड़क विभागीय उदासीनता के कारण जर्जर हो गयी है। उक्त सड़क पर स्थित सिंगार मोहिनी पुल जहां जर्जर है वहीं सड़क पर दर्जनों छोटे बड़े गढ्डे बन गये हैं। जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। महलगांव क्षेत्र के लगभग एक दर्जन से अधिक पंचायत के लोगों का आवागमन इसी मार्ग से प्रतिदिन होता है। अगर सड़क पर बने गढ्डों की भराई नहीं की गयी तो बाढ़ एवं बरसात के दिनों में प्रखंड एवं जिला मुख्यालय से महलगांव, कुर्सेल, चौकता, चैनपुर मसुरिया, भूना मजगांवा, चकई चिरह आदि पंचायतों का सड़क संपर्क भंग हो सकता है। ग्रामीणों ने जल्द सड़क मरम्मत कराने की मांग जिलाधिकारी से की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment