Saturday, January 8, 2011
प्रशासनिक उदासीनता से बिजली केलिए तरस रहे ग्रामीण
जोकीहाट(अररिया) : प्रशासनिक उदासीनता के कारण प्रखंड क्षेत्र में विद्युतीकरण येाजना अब तक सफल नहीं हो पायी है। कई गांवों में अब तक बिजली का पोल व तार भी नहीं पहुंच पाया है। वहीं कहीे पोल व तार पहुंचे हैं तो ट्रांसफार्मर गायब। जबकि कई गांवों के लोगों ने बताया कि ट्रांसफर्मर के लिए कई दलालों द्वारा अवैध वसूली भी की गई किंतु महीनों बीत जाने के बावजूद ट्रांसफार्मर नहीं लग पाया है। कई गांवों में बिजली उपलब्ध भी करायी गय है तो बस नाम का। क्योंकि शाम शाम होते ही बल्ब दीये की तरह टिमटिमाने लगता है तथा फिलामेंट भर ही दिखाई देता है। एक ट्रांसफार्मर पर अधिक लोड होने से कई बार जोकीहाट बाजार, जहानपुर में ट्रांसफार्मर खराब भी हो गया है। विभाग की लापरवाही से अवैध बिजली जलाने वालों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि जब रात में वॉल्टेज रहता ही नहीं है तो ऐसी बिजली से भला किस काम का। चरघरिया, थुभड़ी, केसर्रा, खुट्टी चौक, बारा इस्तम्बरार, साहपुर आदि गांवों में ट्रांसफार्मर के लिए अवैध राशि भी महीनों पहले विभाग के कुछ लोगों एवं दलालों की मदद से वसूली गयी है। लेकिन आज तक गांव में बिजली नहीं जल सका है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment