Saturday, January 8, 2011
पीएमआरवाई ऋण स्वीकृति के लिए इंटरव्यू
अररिया : प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत कारोबार कर जीविका चलाने के लिए आवेदन देने वाले अभ्यर्थियों से शुक्रवार को इंटरव्यू लिया गया। डीआरडीए सभा भवन में आयोजित साक्षात्कार में बैंक के वरीय अधिकारी तथा उद्योग विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे। आवेदकों से एक-एक कर पूर्ण जानकारी के साथ साक्षात्कार लिया गया। उद्योग विभाग में आवेदन करने वाले 100 अभ्यर्थियों से तथा इतने हीं बैंक ऋण के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से साक्षात्कार लिया गया। उद्योग विभाग के महा प्रबंधक रामचंद्र प्रसाद सिंह, क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक डी के ओझा, प्रभारी एलडीएम मो. अशफाक आलम ने आवेदकों से ऋण लेने के बाद ससमय उसे वापस करने का अनुरोध किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment