Wednesday, January 5, 2011
जनसहयोग के बिना कामयाबी नहीं: एसपी
रानीगंज (अररिया) : अपराध नियंत्रण करने में पुलिस अगर हाथ है तो आम जनता आंख व कान, आम जनता के सहयोग के बिना पुलिस की कामयाबी पूरा नहीं हो सकती, उक्त बातें अररिया आरक्षी अधीक्षक विनोद कुमार ने मंगलवार को यहां कही। वे हासा गांव में ग्रामीणों के सफल प्रयास से लूटी गयी मवेशी के साथ अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। रानीगंज थाने में उपस्थित फारबिसगंज अपर आरक्षी अधीक्षक शिव कुमार झा, आरक्षी उपाधीक्षक बदरे आलम व अन्य के समक्ष कहा कि आम जनता के सहयोग के बलबूते ही पुलिस ने सीमित संसाधन एवं कम बल के बिना भी अपराध पर निरंतर सफलता पायी है। इस क्षेत्र में मवेशी लूट को एक समस्या बताते हुए एसपी ने कहा कि इसके पीछे काम कर रहे गंगा यादव गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द हीं पुलिस सलाखों के पीछे भेजेगी। डाकेजनी एवं मवेशी लूट की घटना के छ: घंटों के भीतर लूटी गयी मवेशी की बरामदगी एवं दो अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए हांसा ग्राम के ग्रामीण एवं रानीगंज थानाध्यक्ष अरुण सिंह, आरक्षी निरीक्षक ललन पांडे, एसआई सुभाष सिंह सहित पूरी पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की बात एसपी ने कही।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment