Saturday, January 8, 2011

ठंड के बावजूद आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश नहीं

फारबिसगंज(अररिया) : हाड़ कंपा देने वाली ठंड के बावजूद आंगनवाड़ी केंद्र खुले हैं। अररिया जिला युवा जदयू ने पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित किये जाने की मांग अनुमंडल पदाधिकारी से की है। युवा जदयू के अररिया जिलाध्यक्ष रमेश ंिसह, पवन मिश्रा, एवं नौशाद आलम ने संयुक्त रूप से अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र प्रेषित करते हुए बताया कि सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय भीषण ठंड के कारण सरकारी निर्देश पर बंद कर दिये गये है। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों के खुले रहने के कारण छोटे छोटे बच्चों के लिए काफी परेशानी होती है। बच्चों के स्वास्थ्य पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। फलस्वरूप फिलहाल इन केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दिया जाना हितकर होगा।

0 comments:

Post a Comment