Tuesday, January 4, 2011

अपने अस्तित्व पर आंसू बहा रहा बरदाहा का मार्केटिंग शेड

सिकटी(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा बाजार में निर्मित मार्केटिंग शेड अपने अस्तित्व पर आंसू बहा रहा है। कभी भी एक बड़ा हादसा हो सकता है। बरदाहा बाजार में निर्मित मार्केटिंग शेड कभी भी गिर सकता है। जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक उपेक्षा के कारण मार्केटिंग शेड की मरम्मत तक नहीं करायी गयी। जिससे कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। ज्ञात हो कि इस शेड का निर्माण 1983-84 में तत्कालीन विधायक उजीमुद्दीन द्वारा किया गया था। इस शेड के मरम्मत नहीं होने के कारण कभी भी वह टूटकर गिर सकता है। जबकि बरदाहा बाजार में मंगलवार व शुक्रवार को हाट लगता है और बाकी दिनों में यहां के लोगों द्वारा उस मार्केटिंग शेड के अंदर सामान खरीदते व बेचते है। शेड का उपरी भाग काफी दरक गया है। खंभा भी कभी भी गिर सकता है उसके अंदर दर्जनों लोग सामान खरीदते व बेचते है। भीड़ भाड़ वाले जगहों पर शेड कभी भी गिर सकता है। यहां के लोगों द्वारा विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों को इसकी सूचना दी। लेकिन अब तक उस पर कोई पहल नहीं हो सका। रमेश आडवाणी, लालन, रिंकू मंडल, संजय सिंह, वरूण कुमार आदि लोगों ने बताया कि इस बाजार से सरकार को लाखों का राजस्व प्राप्त होता है लेकिन सरकार का इस बाजार की तरफ कोई ध्यान नहीं है। यहां के दर्जनों लोगों ने बताया कि शेड को तोड़ दिया जाय जिससे हाट में काफी जगह हो जायेगा। जिससे यहां के लोगों को भी हाट में आसानी से अपना सामान खरीद व बेच सकते है।

0 comments:

Post a Comment