Saturday, January 8, 2011
खो-खो में नवोदय के विद्यार्थियों का दबदबा
अररिया : जिला स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता में शुक्रवार को खो-खो खेल का आयोजन किया। खो-खो के प्रतियोगिता के सभी मैचों में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं का दबदबा बना रहा। लड़की के जूनियर व सीनियर वर्ग में जेएनवी ने गर्ल्स आईडियल एकेडमी को हराकर फाइनल कप पर कब्जा किया। जबकि छात्रों के जूनियर में जेएनवी ने गर्ल्स आईडियल एकेडमी के तथा सीनियर वर्ग में केवीएस को हराकर फाइनल जिता। इससे पूर्व खो-खो खेल में जिले के कई स्कूलों से आये छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। खेल का उद्घाटन डीईओ दिलीप कुमार, एसडीईओ सीपी शर्मा, बीईओ डा. बैजू झा ने किया। खेल को सफल कराने में जिला क्रीड़ा संघ सचिव मासूम रेजा, आबिद अंसारी, मो. एहसाज की मुख्य भूमिका रही।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment