Saturday, January 8, 2011
श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की सफलता को लेकर बैठक
अररिया : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के तत्वावधान में मुख्यालय के शिवपुरी मैदान में 01 से 9 फरवरी तक आयोजित होने वाले श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम की सफलता को लेकर शुक्रवार को संस्थान से जुड़े प्रमुख लोगों की बैठक हुई। स्थानीय सहारा अतिथि गृह में आयोजित बैठक में राज्य व कई जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में संस्थान से आये स्वामी यादवेन्द्रानंद तथा स्वामी धनंजयानंद ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमर कसने को कहा। स्वामी द्वय ने कहा कि यह कार्यक्रम आम जैसे लोगों पर ही टिका है। संस्थान द्वारा किये जाने वाले कार्यक्रम में कलश-यात्रा व शोभा यात्रा की रूपरेखा भी बैठक में तय की गई। बैठक में उमेश कुमार, विजय कुमार मिश्र, सुधीर मंडल, शत्रुघ्न चौधरी, विरेन्द्र कुमार मिश्र समेत दर्जनों सेवादार मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment