Wednesday, January 5, 2011

अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस सतर्क: एसपी

अररिया,  : अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये जिले की पुलिस सतर्क है। अपराधी भले ही कुछ घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो जाय लेकिन वह पुलिस से नहीं बच सकता। मंगलवार को कई थाना क्षेत्रों में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद पुलिस कप्तान विनोद कुमार ने नगर थाना में बताया कि अक्सर ठंड का प्रकोप बढ़ते ही जिले में चोरी, डकैती एवं लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों की सक्रियता बढ़ जाती है। लेकिन इस वर्ष ऐसा नही होगा। क्योंकि पिछले आंकड़ों को देखते हुये ही वे पहले से ही अपनी पुलिस को सतर्क कर रखा है। अपराधियों के फन कुचलने को ले उनकी पुलिस पूरी तरह तैयार है। एसपी श्री कुमार ने बताया कि हाल में जितनी भी घटनाएं घटी है उनमें अधिकांश मामलों का उद्भेदन कर लिया गया है। कई सक्रिय अपराध कर्मियों को जेल भेजा जा चुका है और कई पुलिस के निशाने पर हैं। उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व भरगामा थाना क्षेत्र में हुई डकैती का उद्भेदन दो दिन के अंदर ही कर लिया गया। इस घटना में भी गंगा यादव गिरोह सक्रिय था। जिसने दो माह पूर्व ही नरपतगंज थाना क्षेत्र में डकैती कर मवेशी लूट ली थी। उन्होंने बताया कि हाल में गिरफ्तार कई बदमाशों की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों पर भी पुलिस की पैनी नजर है। उन्होंने बताया कि यदि आम लोग पुलिस को सहयोग करें तो अररिया की धरती से अपराधियों का पलायन तेज हो जायेगा।
उन्होंने कहा कि शानदार उपलब्धि के लिये टाइगर मोबाइल को पुरस्कृत किया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment