Thursday, January 6, 2011
महादलित महिलाओं ने किया अंचल कार्यालय में प्रदर्शन
जोकीहाट (अररिया) : सरकारी घोषणाओं के बावजूद महादलितों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। इस सिलसिले में पथराबाड़ी पंचायत के हड़वा चौक स्थित महादलित बस्ती के दर्जनों महिलाओं ने आक्रोशित हो अंचल सह प्रखंड कार्यालय जोकीहाट के सामने गुरुवार को प्रदर्शन किया तथा प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी की। समाचार प्रेक्षण तक प्रदर्शनकारी महिला अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए थे। प्रदर्शनकारी महिलाओं में शनिचरी देवी, अंजु देवी, सजनी देवी, बुचिया देवी, मोसमात गैनो देवी, मोसामात फुलिया देवी आदि ने बताया कि दर्जनों बार अंचल कार्यालय का चक्कर काटने के बावजूद हमें अबतक बासगीत पर्चा नहीं मिला हैं। इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन, पेयजल के लिए चापाकल सहित कोई भी सुविधा हम महादलितों को नही मिला हैं। जबकि अंचल कार्यालय में नजराना देकर कई बिचौलिये अपना-अपना काम करवा लेते हैं हमलोगों को बहला-फुसला दिया जाता है। आदिवासी कोबासगीत पर्चा नहीं मिलने पर सड़क एवं बांध पर घर बनाकर वर्षो से रहने को मजबूर हैं। उधर खुट्टी चौक के निकट भी दर्जनों आदिवासी परिवार भूमि के अभाव में गांव छोड़कर पलायन करने को मजबूर है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment