Saturday, January 8, 2011

बच्चे को पिता का नाम दिलाने युवती पहुंची थाना

फारबिसगंज (अररिया) : सिमराहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत घोड़ाघाट गांव की एक युवती के साथ उसके मालिक के बेटे ने लगातार यौन शोषण कर उसे गर्भवती बना दिया है। अपने गर्भ में पल रहे बच्चे को पिता का नाम दिलाने के लिए पीड़िता ने पुलिस से गुहार लगाई है। गर्भवती मुन्नी खातून 18 वर्ष (काल्पनिक नाम) शादी के झांसे में अपने मालिक के बेटे द्वारा ही यौन शोषण की शिकार होती रही। घोड़ाघाट निवासी मोजेबुल की पुत्री गुरुवार को पिता के साथ फारबिसगंज थाना पहुंचकर आप बीती सुनाई। पीड़िता ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि गांव के ही कमरूल के पुत्र मो. तनवीर ने शादी का प्रलोभन देकर उससे लगातार यौन शोषण किया। मुन्नी तनवीर के घर काफी समय से दाई का काम कर रही थी। आवेदन के अनुसार तनवीर के परिजनों को बीते दो जनवरी को जब मामले की जानकारी दी गई तो परिजनों ने डांट डपट कर जबरन गर्भपात कराने का प्रयास किया तथा युवती के साथ मारपीट भी की तथा गला दबाकर जान मारने का प्रयास भी किया। थाना पहुंचने से पूर्व पीड़िता परिजनों के सथ एसपी से न्याय की गुहार लगा चुकी है।

0 comments:

Post a Comment