Thursday, January 6, 2011

कब बनेगा कमता घाट पर पुल?

रेणुग्राम (अररिया) : सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति तथा राजनेता की दृढ़ इच्छा में कमी के कारण कमता घाट पर पुल बनने का कार्य फिलहाल दूर-दूर तक दिखाई नही पड़ रहा है। लोगों की आंखे पुल बनने के इंतजार मे ताकते-ताकते मानों पथरा चुकी है। जिससे फारबिसगंज एवं कुर्साकांटा प्रखंड अंतर्गत कई गांव के लोग प्रभावित हो रहे है। लोगों का कहना है कि पुल निर्माण से गांव तथा नजदीकी बाजार के बीच किसी प्रकार का अंतर नहीं होगा। रोजगार के नये-नये साधन विकसित होंगे। क्षेत्रों से शिक्षित बेरोजगार तथा मजदूरों का पलायन पर रोक लगेगी। यातायात व्यवस्था और सुगम हो जाएगा। लोगों को परिवहन भाड़ा का भार अधिक नहीं उठाना होगा। किसानों द्वारा नियत समय पर अपना उत्पादित फसल को नजदीकी बाजार में ले जाने में सहायता मिलेगी तथा फसल का उचित मूल्य भी प्राप्त हो सकेगा। तथा कृषक बड़े पैमाने पर भिन्न-भिन्न तरह के फसल का उत्पादन पर बल देंगे। इन क्षेत्र के वाहामारा, सिनवारी, मलुआ, बीरबन, चिकनी, पगडेरा, फकीरना आदि गांव परमान में पुल के विकास से कोसों दूर है। लोगों ने बिहार सरकार से पुल निर्माण की अविलंब मांग की है। ताकि इन गांवों में रोजगार क्षेत्र में क्रांति लायी जा सकें।

0 comments:

Post a Comment