रेणुग्राम: सिमराहा क्षेत्र के बेलई गांव निवासी अजमैरून खातून ने अपने ही गांव के एकराम पर जोर-जबरदस्ती करने का आरोप लगाते हुए थाने में एक लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है। इस संबंध में पीड़िता के लिखित शिकायत पर थाने में प्राथमिक दर्ज कर ली गई है तथा पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
प्राथमिकी
रेणुग्राम: सिमराहा थाना पुलिस ने थाना कांड सं. 196/04 के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त कैलाश भगत साकिन खवासपुर को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।
योग-शिविर
रेणुग्राम: भारत स्वाभिमान (न्यास) की स्थापना दिवस पर बुधवार को मधुलत्ता में एक विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें फारबिसगंज प्रखंड के भारत स्वाभिमान एवं पतंजलि योग समिति के अध्यक्ष जगत नारायण दास ने भारत स्वाभिमान के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। इस मौके पर विशेष योग शिविर का भी आयोजन किया गया।
0 comments:
Post a Comment