Thursday, January 6, 2011

दो दिवसीय प्रखंड बाल मेला संपन्न

जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय बाल मेला बुधवार को मध्य विद्यालय जोकीहाट परिसर में संपन्न हो गया। बाल मेला में मंगलवार को आउटडोर गेम के तहत ऊंची एवं लंबी कूद, कबड्डी, दौड़ आदि आयोजित की गयी। वहीं बुधवार को समूह गीत एवं नृत्य, रंगोली, कविता पाठ, चित्रांकन, भाषण, शतरंज प्रतियोगिता में प्रखंड के छात्र-छात्राओं ने अद्भूत प्रमिभा का प्रदर्शन कर शिक्षकों, अभिभावकों एवं ग्रामीणों को आकर्षित किया। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीईओ ग्यासुद्दीन अंसारी ने कहा ग्रामीण इलाकों में छात्र-छात्राओं में टेलेन्ट की कमी नहीं है। शिक्षकों को चाहिए कि इनके टेलेन्ट को निखार कर प्रखंड व जिला का नाम रौशन कर सके। मंच संचालन शमीम आलम ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों में बीआरपी मो. जमाल संकुल समन्वयक हबीबुर्रहमान, संजय स्नै, एम. एम माहिर, इश्तियाक आलम, प्रधानाध्यापक शमीम अहमद समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment