अररिया : दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की मुख्य वाचिका साध्वी विश्वम्भरा भारती ने कहा है कि आधुनिक शिक्षा पद्धति नेत्रहीनता की शिकार हो चुकी है। स्थानीय शिवपुरी मैदान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में प्रवचन करने पहुंची साध्वी ने मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा का मुख्य कर्तव्य छात्रों में संवेदनशीलता, परोपकार, संयम व सहनशीलता जैसे गुण प्रकट करना है किंतु आज अनघड़ मानव पुतलों का निर्माण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि मानव समाज की नींव का सबसे प्रथम व अहम पत्थर शिक्षा ही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान शिक्षा प्रणाली अपना दायित्व पूर्ण नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि दीक्षा समन्वित शिक्षा प्रणाली ही वर्तमान काल में नैतिकता व चारित्रिक उत्थान में सक्षम है।
0 comments:
Post a Comment