Tuesday, February 8, 2011

शीघ्र बनेगा सेखड़ा जाति का प्रमाण पत्र : अली अनवर



अररिया : आल इंडिया पसमान्दा मुस्लिम महाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जदयू सांसद अली अनवर ने कहा है कि तमाम अड़चनों और बाधाओं को समाप्त कर जल्द ही सेखड़ा जाति के लोगों को प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा। क्योंकि सेखड़ा जाति को पूर्व से ही आरक्षण का लाभ प्राप्त है। यह बातें रविवार को एक प्रेस वार्ता में सांसद अली अनवर ने कही। उन्होंने कहा कि सेखड़ा जाति के लोगों का यह संवैधानिक एवं कानूनी अधिकार है। इस मौके पर सेखड़ा विकास परिषद के शाहजहां शाद, अबु सहमा, मो. अकील अहमद, मो. एकबाल, मो. इरशाद आलम, मो. ताहा, एमए मुजीब, प्रो. रकीब अहमद और सदरे आलम अधिवक्ता आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment