Tuesday, February 8, 2011

जोगबनी में रसोई गैस की किल्लत


जोगबनी (अररिया) : जोगबनी में रसोई गैस की किल्लत होने से उपभोक्ता हलकान हैं। आक्रोशित उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री व अधिकारियों को आवेदन देकर मामले की शिकायत की है। वहीं गैस एजेंसी की मालिक ऊषा देवी ने बताया है कि उपभोक्ताओं की संख्या की तुलना में कम गैस प्राप्त हो रहे हैं जिससे परेशानी हो रही है।
उपभोक्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री को भेजे गये आवेदन में कहा गया है कि विगत एक वर्ष से उपभोक्ताओं को 38 से 42 दिन की अवधि के बाद गैस प्राप्त हो रहा है। जिससे उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। जबकि नेपाली नागरिकों को ऊंचे दाम में गैस मुहैया करायी जाती है।
इस संबंध में गैस एजेंसी मालिक ने बताया कि कुल उपभोक्ता 6758 हैं तथा गैस 4500 सिलेंडर प्राप्त हुए है। जिसमें एसएसबी का 300 से 400 सिलेंडर रिजर्व रहता है तथा न्यू कनेक्शन अलग है। उन्होंने नेपाली नागरिकों को गलत तरीके से गैस आपूर्ति की बात से इनकार किया।

0 comments:

Post a Comment