Thursday, February 10, 2011

विद्यालय की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग

कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड अंतर्गत लैलोखर गरैया स्थित मध्य विद्यालय की जमीन को अतिक्रमित कर उस पर भवन निर्माण करने का मामला प्रकाश में आया है। विद्यालय प्रधान प्रधानाध्यापक मो. दाऊद एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव मो. कुदुस, अध्यक्ष तरन्नुम आरा आदि ने इसको लेकर कुआड़ी ओपी में आवेदन देकर विद्यालय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने की अपील की है। जानकारी के अनुसार उम विद्यालय गरैया में कुल 75 डी. जमीन रजिस्टर्ड है परंतु मात्र 20 डी. जमीन पर विद्यालय का कब्जा है। शेष जमीन पर गांव के मो. सफील, अबुल हसन, मो. साकिर घर बनाकर रह रहे हैं। साथ ही उक्त जमीन पर आटा चक्की मिल का फाउंडेशन कर रहे हैं जिससे पठन पाठन बाधित होगा।

0 comments:

Post a Comment