Wednesday, February 9, 2011

दुर्घटना में घायल की मौत पर सड़क जाम


अररिया : अररिया-कुर्साकाटा मार्ग स्थित चरघरिया मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में गत शनिवार को घायल हुये विनोद कुमार सहनी की मौत मंगलवार को होने के बाद भड़के परिजन एवं ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर अररिया-कुर्साकांटा मार्ग का जाम कर घंटों यातायात बाधित कर दिया। बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी , एसएसबी अधिकारी, विधायक जाकिर अनवर वैराग आदि जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा कर जाम हटवाया। मौके पर बीडीओ नागेन्द्र पासवान ने पारिवारिक लाभ एवं एसएसबी से मिलने वाली सुविधाएं देने का लिखित आश्वासन ग्रामीणों को दिया।
ज्ञात हो कि गत शनिवार को अररिया-कुर्साकाटा मार्ग स्थित चरघरिया मोड़ पर एसएसबी की वैन एवं टेंपू की टक्कर में एक यात्री की मौत मौके पर ही हो गई थी जबकि आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुये थे। जिनमें तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुये चिकित्सकों ने पूर्णिया रेफर कर दिया था। मृतक के परिजनों ने बताया कि चिकित्सा के नाम पर घायलों को सरकारी स्तर पर उचित सुविधा नहीं मिली और आर्थिक रूप से कमजोर विनोद चिकित्सा के अभाव में दम तोड़ दिया। उसके बाद ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर दिया। सड़क जाम करने वालों में रतन सिंह, परवेज आलम, लाल सिंह, सीता राम सिंह आदि शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment