सिकटी (अररिया) : संभावित पंचायत चुनाव में प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन सोमवार एवं मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी त्रिपुरारी शर्मा ने किया। इस दौरान बीडीओ ने जनगणना कार्य का पर्यवेक्षण भी किया।
बीडीओ ने बताया कि कई मतदाताओं ने मतदान केन्द्रों के वार्ड से बहुत दूरी पर होने की शिकायत की थी। उसी के मद्देनजर भौगोलिक स्थित की जांच की जा रही है। उसके बाद आवश्यक संशोधन का प्रस्ताव भेजा जायेगा। बीडीओ ने बताया कि जनगणना कार्य में मकान सूचीकरण प्रारंभ हो गया है तथा नक्शा बनाने का काम भी किया जा रहा है। बोकन्तरी पंचायत के पनभिजुआ वार्ड न. सात के मतदाताओं ने बताया कि वर्तमान में इस वार्ड का बूथ करीब तीन किलोमीटर दूर कव्वाली टोला में स्थित है जबकि वार्ड में ही प्राथमिक विद्यालय स्थापित है।
0 comments:
Post a Comment