दार्जिलिंग : शव पर जनजागरण मंच द्वारा पत्थरबाजी किए जाने का जवाब राज्य सरकार को देना होगा। यह बातें गोजमुमो के महासचिव रोशन गिरि ने गुरुवार को यहां चौक बाजार में सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जनता अपने मन से आंदोलन में सहयोग करे। उन्होंने कहा कि गोजमुमो ने शिक्षा जैसे गंभीर विषय के साथ कभी खिलवाड़ नहीं किया है। यही वजह है कि गोजमुमो ने विद्यार्थियों की परीक्षाएं बाधित न होने पाएं इसी कारण परीक्षाओं को बंद से मुक्त रखा है।
उन्होंने कहा कि गोजमुमो गणतांत्रिक पद्धति से गोरखालैंड की मांग के समर्थन में क्रमिक अनशन कर रहा था। क्रमिक अनशन के समापन अवसर पर रैली निकालने की तैयारी हो रही थी तभी पुलिस ने फायरिंग करना शुरू कर दी जिसमें गोजमुमो समर्थक विमला राई व विक्की लामा की मौत हो गई। जब कि अभी नीता खबास की स्थिति अत्यन्त नाजुक है। रोशन गिरि ने कहा कि बंगाल पुलिस निर्दोषों गोली बरसाकर हत्याएं कर रही है। उन्होंने सिब्चू में हुई घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि बंगाल सरकार के कुशासन में हम नहीं रहना चाहते। उन्होंने कहा कि गोजमुमो के गणतांत्रिक आंदोलन को बिगाड़ने के लिए पहाड़ पर सरकारी कार्यालय से लेकर सरकारी वाहनों तक में तोड़फोड़ व आग लगाई गई। यह सब गोजमुमो की साफ सुथरी छवि को बिगाड़ने के लिए किया जा रहा है। जब कि गोजमुमो तोड़फोड़ करने में विश्वास नहीं रखता। सभा समाप्त होने के पूर्व शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। सभा प्रारंभ होने के पूर्व गोजमुमो समर्थकों ने रैली निकालकर शहर का भ्रमण किया था। जो बाद में चौक बाजार पहुंचकर सभा के रूप में परिवर्तित हो गई।
0 comments:
Post a Comment