पलासी, (अररिया) : प्रखंड के डेहटी उत्तर पंचायत के लगभग चालीस प्रतिशत मतदाताओं के नाम दूसरे वार्ड के मतदाता सूची में दर्ज हो गया है। प्रकाशित मतदाता सूची में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने एक आवेदन राज्य निर्वाचन आयोग पटना, जिला प्रशासन व बीडीओ को देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में बीडीओ अमिताभ ने बताया कि ग्रामीणों का शिकायत पत्र उन्हें मिला है तथा वे शीघ्र इस पर कार्रवाई करेंगे।
दिये गये आवेदन में कहा गया है कि 2011 में प्रकाशित उत्तर डेहटी पंचायत के मतदाता सूची में लगभग चालीस प्रतिशत मतदाताओं के नाम दूसरे वार्ड में दर्ज हैं। साथ ही वार्ड नं. 11 एवं 13 के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में है ही नहीं। यहां तक की वर्तमान कई जनप्रतिनिधियों के नाम भी मतदाता सूची से गायब हैं। वहीं इस बाबत बीडीओ अमिताभ ने बताया कि मतदाता सूची में सुधार हेतु कार्रवाई की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment