पलासी : प्रखंड के बरहकुंबा पंचायत अंतर्गत करहैया टोला में 36 घंटे के अष्टयाम सह संकीर्तन का समापन शुक्रवार को हो गया। इस संबंध में आयोजक अशोक यादव ने बताया कि इसमें करहैया, दीपनगर खुट्टी सहित अन्य कीर्तन मंडलियों ने भाग लिया। इस अष्टयाम को सफल बनाने में स्थानीय नेतलाल मंडल, जागेश्वर मंडल, बौकाई मंडल, अरूण मंडल सहित अन्य ग्रामीणों का योगदान सराहनीय रहा।
0 comments:
Post a Comment