जोगबनी (अररिया) : ठेला दुकानदार की जांच के क्रम में उपजे विवाद को लेकर सीमा पर जोगबनी में शुक्रवार को भारतीय नागरिक व नेपाली पुलिस के बीच झड़प हो गयी। जिस पर नेपाली पुलिस ने लाठिया भांजी जबकि भारतीय क्षेत्र के लोगों ने रोड़े चलाये। जिसमें नेपाली प्रहरी व दो भारतीय नागरिक जख्मी हो गये। बाद में दोनों ही देशों के उच्चाधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और ठेला चालक को छोड़ दिया गया।
जानकारी अनुसार जोगबनी के बेचन यादव ठेला पर सामान बेचने नेपाल जा रहे थे। सीमा पर कस्टम वालों ने ठेला जांच के लिए रोका। जिससें सीमा पर जाम लग गया। धक्के से ठेला नेपाली सीमा में चला गया। भीड़ छंटने पर जब कस्टम वाले पुन: ठेला को वापस लाने लगे तो कस्टम एजेंट और नेपाली पुलिस के बीच झड़प हो गयी। उसके बाद नेपाली प्रहरी ने ठेला चालक को हिरासत में ले लिया। जिस पर भारतीय नागरिक नेपाली पुलिस का विरोध करने लगे। जवाब में नेपाली पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी। जिससे जोगबनी के राजेंद्र यादव घायल हो गये। इसके बाद भारतीय क्षेत्र से लोग पत्थर चलाने लगे जिससे एक प्रहरी राजू लांबा घायल हो गये।
0 comments:
Post a Comment