Thursday, February 10, 2011

केन्द्रों पर पोशाक राशि वितरित

अररिया : नगर परिषद के वार्ड नं. 19 स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 332, 333, 334 पर वार्ड पार्षद असमत आरा के द्वारा बच्चों के बीच दो सौ पचास रुपये प्रति बच्चे वितरित किये गये। इस मौके पर सेविका शबाना प्रवीण, निकहत बानो एवं सबीस्ता नाज की उपस्थिति में ये राशि वितरित की गई वहीं अररिया प्रखंड के बेलवा पंचायत स्थित बंगाली टोला केन्द्र संख्या 287 में सेविका सबुही नसरीन के द्वारा मुखिया मो. एजाज अहमद के उपस्थित में राशि वितरित की गई जबकि बेलवा स्थित केन्द्र संख्या 173 में सेविका तमन्ना खातून के द्वारा प्रमुख पति अब्दुल हन्नान की मौजूदगी में पोशाक राशि वितरित की गई।

0 comments:

Post a Comment