Saturday, February 12, 2011

उपप्रमुख व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज


अररिया : बैंक से उठायी गयी इंदिरा आवास की साढ़े बाईस हजार राशि एक दलित से पहले छीन लेने तथा बाद में कई जाली नोटों के साथ बारह हजार राशि वापस कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में फुलकाहा के शिवनन्दन ऋषिदेव ने नरपतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें वहां के उप प्रमुख मनोज यादव, उमानन्द राय, उप मुखिया व वार्ड सदस्य वेचन ऋषिदेव समेत पवन यादव को नामजद अभियुक्त बनाया है।
नरपतगंज थाने में बुधवार को दर्ज कांड संख्या 42/11 में उक्त दलित व्यक्ति ने आरोप लगाया है कि वे स्थानीय को-आपरेटिव बैंक से कुल साढ़े बाईस हजार इंदिरा आवास की राशि उठाव किया। परंतु बैंक से ज्यों ही बाहर निकला कि मौजूद नामजद अभियुक्तों ने उसके सभी रुपये छीन लिये तथा बाद में पांच सौ के तीन जाली नोटों समेत बारह हजार राशि वापस कर दी। पीड़ित को पांच सौ के तीन जाली नोटों का पता उस वक्त चला, जब वह फारबिसगंज बाजार टीन खरीद करने गया तब दुकानदारों ने इसकी जानकारी दी।

0 comments:

Post a Comment