Wednesday, February 9, 2011

श्रद्ध के साथ हुई मां सरस्वती की पूजा


अररिया/फारबिसगंज/सिकटी/रेणुग्राम/भरगामा/जोकीहाट/रानीगंज/जोगबनी  : विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा मंगलवार को संपूर्ण जिले में हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। शहर में एलआईसी कार्यालय परिसर में पायनियर कोचिंग सेंटर के सौजन्य से गायसल रेल त्रासदी पर तैयार झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। वहीं वार्ड नंबर 23 स्थित सिविल कोर्ट गेट के सामने गुफा बनाकर मूर्ति स्थापित की गयी। इसके अलावा नवरत्‍‌न क्लब, हैप्पी क्लब, न्यूक्लियस पब्लिक स्कूल, हाईस्कूल, ग‌र्ल्स हाईस्कूल, महिला कालेज, जलेश्वर नाथ मंदिर परिसर में सरस्वती पूजा के लिए धूम मची रही। गायसल रेल दुर्घटना पर बने दृश्य में सुबोध सिंह, राजेश गुप्ता, कृष्ण आनंद, विजय कुमार आदि का मुख्य योगदान रहा।
फारबिसगंज से निप्र के अनुसार फारबिसगंज अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मां शारदे की पूजा हर्षोल्लास के साथ की गयी। फारबिसगंज नगर के निजी व सरकारी शिक्षण संस्थानों, पूजा समितियों द्वारा आकर्षक प्रतिमा व भव्य पांडाल का निर्माण करवाया गया है जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है।
सिकटी से संसू के अनुसार विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना प्रखंड के सभी भागो में परंपरागत व हर्षोल्लास के साथ मनायी गयी। प्रखंड के बरदाहा बाजार में नवस्थापित बरदाह पब्लिक स्कूल में धूमधाम से सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया।
रेणुग्राम जाप्र के अनुसार मां सरस्वती की पूजा हर्षोल्लास के साथ की गयी। इस मौके पर क्षेत्र के सिमराहा, मानिकपुर, घोड़ाघाट, खवासपुर, रमई आदि स्थानों पर मां शारदे की प्रतिमा स्थापित की गयी।
भरगामा जाप्र के अनुसार सरस्वती पूजा अर्चना प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से मनायी गयी। पूजा को लेकर युवक व बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। प्रावि गांधी नगर, खजुरी, म.वि. खजुरी, भिरवां, उच्च विद्यालय भरगामा, युवा क्लब खजुरी बाजार, लाखो रानी, रेसिडेंसियल वि. शिवम स्टडी सेंटर, कस्तूरबा गांधी वि., उ.वि. जमुआ, मां कोचिंग सेंटर भरगामा आदि संस्थानों, सार्वजनिक जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर विधि पूर्वक पूजा अर्चना की गयी।
जोकीहाट से निप्र के अनुसार प्रखंड के मध्य वि. जहानपुर, जोकीहाट, उच्च विद्यालय जोकीहाट, म.वि. महलगांव, गैरकी आदि जगहों पर भव्य पंडाल व प्रतिमा स्थापित कर छात्र छात्राओं ने पूजा अर्चना की।
रानीगंज जाप्र के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में सभी शिक्षण संस्थान कोचिंग सेंटर व विभिन्न टोले मुहल्लों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी। छात्र छात्राओं में इस पूजा को लेकर काफी उत्साह देखा गया। लाल जी उच्च विद्यालय, कलावती मध्य व उच्च विद्यालय, बीएलडी स्कूल, रमण जी, लक्ष्मी सरस्वती शिशु मंदिर, प्रभात शिक्षण संस्थान, सर्चलाइट कोचिंग सेंटर सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी शिक्षा केंद्रों पर उत्सव का माहौल रहा। वहीं बसंत पंचमी के अवसर पर किसानों ने अपने खेतों में जाकर पूजा अर्चना कर नये हल चलाये।
जोगबनी से निप्र के अनुसार जोगबनी में शांतिपूर्वक मां सरस्वती की पूजा मनायी गयी।

0 comments:

Post a Comment