कुसियारगांव (अररिया), संसू: पलासी थाना क्षेत्र के श्यामपुर टोला पेरवाखोड़ी में मो. मुख्तार का दो वर्षीय पुत्र मो. हैदर जलते चूल्हा में जा गिरा जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। परिजनों के सहयोग से उसे स्थानीय उप स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। बताया गया है कि बच्चा खेलने के क्रम में चूल्हे में गिर गया। चिकित्सक डा. सत्यवर्द्धन के मुताबिक बच्चे की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
0 comments:
Post a Comment