Friday, February 11, 2011

डेढ़ साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा

कुर्साकांटा (अररिया) : बकरा नदी की बाढ़ में डूब जाने से हुई युवक की मौत के डेढ़ साल बाद भी उसके परिजनों को मुआवजा नहीं मिल पाया है। कुआड़ी निवासी शंकर सिंह आपदा प्रबंधन विभाग का चक्कर काटकर थक चुके हैं, लेकिन अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है। ज्ञात हो कि कुआड़ी निवासी शंकर सिंह के पुत्र रवीन्द्र कुमार सिंह का 20 अगस्त 2009 को बकरा नदी में आई बाढ़ के क्रम में डूब जाने से मृत्यु हो गई थी। घटना के बाद जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व बीडीओ कुर्साकांटा व सिकटी घटना स्थल पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही थी। लेकिन एक वर्ष 6 माह बीतने जा रहा है अभी तक पीड़ित के परिवार वालों को सरकारी राशि का भुगतान नहीं हो पाया।

0 comments:

Post a Comment