Wednesday, February 9, 2011

मुखिया व सचिव से बीडीओ ने पूछा स्पष्टीकरण


जोकीहाट (अररिया) : बीआरजीएफ योजना मद की लगभग पांच लाख रुपये की राशि केसर्रा पंचायत के मुखिया रिजवानुल हक व पूर्व पंचायत सचिव नंदकिशोर राय की मिलीभगत से एसबीआई (शाखा एएमवाई) अररिया द्वारा कथित रूप से निकाल ली गई। राशि की निकासी सामुदायिक भवन के नाम पर की गयी थी, लेकिन करीब एक वर्ष बाद भी स्थल पर भवन की नींव तक नहीं पड़ी है। पंचायत समिति की बैठक में इस मामले को लेकर सदस्यों ने बीडीओ से मुखिया व पंचायत सचिव पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की थी।
इस संबंध में बीडीओ मो. सिकंदर ने मुखिया रिजवानुल हक एवं तत्कालीन पंचायत सचिव नंद किशोर राय को स्पष्टीकरण पूछते हुए तीन दिनों के अंदर जवाब मांगा है। मुखिया व सचिव के द्वारा 4.83 लाख रुपये निजी कार्य में व्यय करने की बात बीडीओ ने बतायी। बीडीओ ने कहा तीन दिनों के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब नहीं दिया गया तो दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी। ज्ञात हो कि इस मामले में केसर्रा पंचायत के ग्रामीण भी मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग करते आ रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment