Friday, February 11, 2011

दीप यज्ञ कार्यक्रम

फारबिसगंज(अररिया) : वेद मूर्ति व तपोनिष्ठ आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के जन्म शताब्दी पर जागु पोखर हरिपुर में लीलानंद प्रसाद के संयोजक में ग्रामीणों द्वारा दीप यज्ञ कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया। श्री प्रसाद ने बताया कि आज से कलयुग की समाप्ति तथा सतयुग का आगमन हो गया है। उन्होंने बताया कि इस उपलक्ष्य पर फारबिसगंज पावर हाउस एवं शिव मंदिर में भी यज्ञ, हवन, पूजन कार्यक्रम आयोजित किये गये।

0 comments:

Post a Comment