Wednesday, February 9, 2011

प्रधानाध्यापक को किया कार्यमुक्त

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के गिरदा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय रामगंज, दर्शना के प्रधानाध्यापक मीर मुजफ्फर हुसैन को जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन के निर्देश पर मुखिया रबिया खातून ने कार्यमुक्त कर दिया है। इससे पूर्व प्रधानाध्यापक से कई बिंदुओं पर स्पष्टीकरण पूछा गया था। लेकिन उन्होंने स्पष्टीकरण का जवाब अब तक नहीं दिया है। मुखिया रबिया खातून व पंचायत सचिव प्रेमलाल साह के संयुक्त आदेश के आधार पर उक्त पत्र की प्रति उच्चाधिकारियों को भी सौंपी गई है। गौरतलब है कि उक्त शिक्षक पर भवन निर्माण व एमडीएम में गड़बड़ी का आरोप है।

0 comments:

Post a Comment