Thursday, February 10, 2011

सरस्वती पूजा को लेकर उत्पन्न विवाद सुलझा


जोकीहाट(अररिया) : निप्र:जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बागेश्वरी में सरस्वती पूजा को लेकर उत्पन्न विवाद प्रशासनिक हस्तक्षेप के बाद बुधवार को सुलझा लिया गया है। अब अगले वर्ष से दोनों समुदाय के लोगों की आपसी सहमति से विद्यालय में पूजा करायी जायेगी।
ज्ञात हो कि सरस्वती पूजा को ले दो पक्षों के बीच वहां विवाद उत्पन्न हो गया था। मामले की सूचना मिलते ही बीडीओ मो. सिकंदर एवं थानाध्यक्ष जुल्फिकार बागेश्वरी पहुंचकर दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत कर आम सहमति बनाया। समझौता के अनुसार अब अगले वर्ष से पूजा से पूर्व दोनों पक्षों के बुद्धिजीवियों की बैठक बुलायी जायेगी और आम सहमति के आधार पर वहां पूजा करायी जायेगी। आम सहमति बनाने में स्थानीय मुखिया पति मो. सैयाद, सूर्यानंद यादव व हारूण रशीद आदि ने अहम भूमिका निभायी। थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त स्थल पर अब कोई विवाद नहीं रह गया है तथा समस्या का निदान निकाल लिया गया है।

0 comments:

Post a Comment