अररिया : अररिया आरएस थाना क्षेत्र के मुड़बल्ला निवासी मो. मोईदुर्र रहमान ने आरक्षी अधीक्षक अररिया से घर तोड़ने के आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगायी है। पुलिस कप्तान को भेजे गये गुहार पत्र में श्री रहमान ने बताया है कि दो वर्ष पूर्व ही उन्होंने आरएस थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी थी। लेकिन आज तक पुलिस न तो उन्हें न्याय दिला सकी और न ही प्राथमिकी ही दर्ज की गई।
0 comments:
Post a Comment