Saturday, February 12, 2011

पत्‍‌नी व ससुराल वालों पर अपहरण की प्राथमिकी

अररिया : मिर्जापुर निवासी एक पति को उसकी पत्‍‌नी समेत ससुराल वालों द्वारा साजिश के तहत अपहरण कर गायब कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। करीब आठ माह पूर्व की इस घटना के संबंध में अदालत के आदेश पर नरपतगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें अपहृत की पत्‍‌नी समेत सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। नरपतगंज के मिर्जापुर निवासी कलेश्वर मेहता ने अपने पुत्र प्रमोद मेहता के अपहरण में उसकी पत्‍‌नी सुगंधा देवी, रघुनी मेहता, भोला मेहता, देव ना. मेहता व भूपदेव यादव को नामजद अभियुक्त बनाया है।

0 comments:

Post a Comment