Thursday, February 10, 2011

घटिया ईट लगाने से ग्रामीणों में आक्रोश

अररिया  : अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत कमलदाहा बोची में बीआरजीएफ योजना से बन रहे ईट सोलिंग सड़क निर्माण में घटिया ईट लगाये जाने को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत बीडीओ अररिया से की है। ग्रामीणों में सुधीर कुमार मंडल, सुबोध कुमार, सकलदेव आदि ने बताया कि इस सड़क में उपयुक्त मिट्टी भी नही दिया गया, जिससे सड़क कभी भी टूट सकती है। ग्रामीणों का यह भी कहना था कि कई बार बीडीओ से इसकी शिकायत की गयी लेकिन अब तक आश्वासन के अलाव कुछ नहीं मिला है।

0 comments:

Post a Comment