Friday, February 11, 2011

महिला ने किया विषपान

कुसियारगांव (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के मछेला गांव में घरेलू विवाद के कारण मो. नौशाद आलम की पत्‍‌नी बीबी इसरत जहां ने विषपान कर लिया। परिजनों को मालूम होते ही बुधवार की देर शाम उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। इस संबंध में डा. शरद कुमार ने बताया कि महिला की स्थिति नाजुक है।

0 comments:

Post a Comment