Friday, February 11, 2011

सूई से हवाई जहाज तक सिर्फ दस्से रुपया में..


फारबिसगंज (अररिया) : मेले में आये आगन्तुकों को मीना बाजार में लगी एक दुकान के दुकानदार की एक आवाज बरबस अपनी ओर आकर्षित करता है। दस्से रुपया में हरेक सामान, आइये-आइये, ले जाइये सिर्फ दस्से रुपया में सब कुछ..। इस आकर्षक उद्घोष को सुनकर महिलाएं-युवतियां खिंची चली आती हैं उस दुकान पर।
आसमान छूती महंगाई के दौर में भी हरेक सामान मात्र दस्से रुपया में।
फारबिसगंज के काली पूजा मेला स्थित छोटे से मीना बाजार महंगाई को मात देने का प्रयास कर रहा है। छोलनी दस्से रुपया, कलछुल-छन्ना दस्से रुपया, टोकरी-ब्रश दस्से रुपया, बंदूक भी दस्से रुपया, बैट-बाल, हेयर बेल्ट भी ले जाइये सिर्फ दस्से रुपया में। यानि सूई से लेकर हवाई जहाज तक मात्र दस्से रुपया में मिल रहा है। ये सब सामान तो शहर के मार्केट में भी उपलब्ध है, थोड़ी उंची कीमत पर।
मेला घूमने पहुंची मालती देवी ने कहा कि खरीदारी के साथ पूरा परिवार होटल में बैठकर एक साथ खायेंगे, बच्चे झूला झूलेंगे। अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा ऐतिहासिक काली पूजा मेले में इस बार भीड़ देखी जा रही है। पहले की अपेक्षा मीना बाजार छोटा है, लेकिन दुकानदार उत्साहित है।

0 comments:

Post a Comment