अररिया : अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शुक्रवार को दूसरे दिन भी शहर में सड़क किनारे बने दुकानों को नप प्रशासन ने साफ कराया। अतिक्रमण हटाये जाने से शहर के प्रमुख चौक चौराहे बिल्कुल सुनसान नजर आ रहे थे। नगर के एडीवी चौक, चांदनी चौक व बस स्टैंड स्थित सड़क किनारे अतिक्रमण कर बनाये गये दुकान खाली कराये गये। वहीं
प्रशासन की ओर से चलाये गये अतिक्रमण हटाओ अभियान से गरीब दुकानदार खुले आसमान के नीचे आ गये हैं। ठंड के कारण उन लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। अतिक्रमण हटाने में नप के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार व बड़ी संख्या में पुलिस बल शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment