Wednesday, February 9, 2011

बालिकाओं को दी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग

सिकटी (अररिया) : बिहार शिक्षा परियोजना के निर्देशानुसार बालिकाओं के लिए चल रहे एनपीईजीई एल तहत 'सबला' कार्यक्रम अंतर्गत चार दिवसीय आवासीय मार्शल आर्ट प्रशिक्षण सोमवार को संकुल संसाधन केन्द्र मवि रामनगर पोठिया में किया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में एमसीएस व मवि ठेंगापुर एमसीएस की 40 छात्राओं को जूडो कराटे का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक के रूप में ब्लैक बेल्ट धारी एमए खान एवं राजाराम कुमार ने कार्य किया। प्रशिक्षण शिविर का अनुश्रवण स्थानीय संकुल संचालन प्रअ राजेश्वर झा, समन्वयक विवेकानंद झा, चंदन कुमार, समन्वयक हेमा कुमारी, बीईओ धनंजय सिंह द्वारा किया गया।

0 comments:

Post a Comment