Friday, February 11, 2011

मोर्चा ने दिया आंदोलन की धमकी

अररिया : सीमांचल युवा जागरण मोर्चा ने कहा है कि अररिया कालेज में यदि बीसीए व बीबीए की पढ़ाई शीघ्र चालू नहीं हुई तो मोर्चा चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगा। मोर्चा के अध्यक्ष गगन कुमार झा ने गुरुवार को फिर बीएनएमयू के कुलपति को पत्र लिखकर इस ओर सकारात्मक पहल करने की मांग की है। मोर्चा के संस्थापक अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है कि अररिया कालेज में कुरीतियों का अंबार है, लेकिन कालेज प्रशासन इसे दूर करने में अक्षम साबित हो रहा है।

0 comments:

Post a Comment