अररिया : एक बार फिर शहर में अतिक्रमण हटाने का कार्य गुरुवार से शुरू किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर नगर परिषद द्वारा सड़कों के किनारे बसे हुए अवैध दुकान व घर को बुलडोजर से हटाया गया। नप प्रशासन द्वारा दो दिन पूर्व दिये गये सूचना का असर दिखा और अतिक्रमणकारी गुरुवार के प्रात: से ही अपनी दुकान व छप्पर हटाने लगे। लेकिन अभी भी नगर परिषद कार्यालय के निकट अवैध दुकान खाली नहीं कराये गये। गुरुवार को नप प्रशासन द्वारा थाना मोड़ से चांदनी चौक होते हुए टाउन हाल चौक तक सड़क के दोनों ओर जमीन अतिक्रमण कर बसे लोगों को हटाया गया। जिन दुकानदारों ने थोड़ी सी बहस की तो उस अवैध दुकान को बुलडोजर से हटाया गया। हालांकि दोपहर बाद फिर दुकानदार अपनी दुकान लगाते देखे गये। इधर अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने बताया कि जो दुकानदार अतिक्रमित भूमि खाली नहीं करेंगे उनसे तोड़ने के एवज में मजदूरी ली जायेगी। वहीं अतिक्रमण हटाने के कारण दर्जनों बेसहारा व गरीब परिवार के सर पर का छत हट गया है। गुरुवार को अतिक्रमण हटाने वाले टीम में नप के कार्यपालक पदाधिकारी अनिल कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी देवेन्द्र राम, टैक्स दारोगा, मो. इदरीश, स्वच्छता निरीक्षक मो. कैय्यूम आदि शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment