Tuesday, February 8, 2011

मंत्री ने किया विद्यालय का निरीक्षण

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के अंतर्गत उत्तर रामपुर पंचायत स्थित राजकीय अम्बेडकर आवासीय उच्च विद्यालय में बिहार सरकार के कल्याण मंत्री जीतनराम मांझी ने रविवार की संध्या औचक निरीक्षण कर विद्यालय प्रशासन से आवश्यक पूछताछ की। इस दौरान विद्यालय में अव्यवस्था पर वे विफर पड़े तथा विद्यालय प्रधान सहित प्रशासनिक अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्यालय में किसी भी तरह की अव्यवस्था बर्दास्त नहीं की जायेगी। इस मौके पर अररिया जिलाधिकारी एम. सरवणन, फारबिसगंज एसडीओ जीडी सिंह सहित प्रशासन के कई अधिकारी भी उपस्थित थे। मंत्री ने छात्रावास में रहने वाले बच्चों से भी आवश्यक पूछताछ की।

0 comments:

Post a Comment