फारबिसगंज (अररिया) : द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के परिसर में इंद्रधनुष साहित्य परिषद के तत्वावधान में डा. विद्या नारायण ठाकुर की अध्यक्षता में दिवंगत कवि साहित्यकार माइकल मधुसुदन दत्त, आचार्य सीताराम चतुर्वेदी एवं पंडित जनार्दन प्रसाद झा द्विज के स्मरण में एक साहित्यक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मौके पर डा. ठाकुर, मांगन मिश्र मार्तण्ड, महेन्द्र नाथ झा और प्रो. परमेश्वर प्रसाद साह ने पं. जनार्दन प्रसाद द्विज के बारे में बताया कि वे पूर्णिया कालेज के संस्थापक प्राचार्य थे तथा हिंदी और अंग्रेजी दो विषय से एमए थे। वे एक साहित्यकार के साथ अनुशासन प्रिय प्रशासक भी थे। वहीं दीपक सेन शर्मा और विनोद तिवारी ने बताया कि मधुसुदन दत्त एवं कुशल अंग्रेजी साहित्यकार कवि थे। लेकिन जब उन्हें अहसास हुआ कि वे बंगला भाषा का अवहेलना कर रहे है तो वापस भारत लौट आये और कई अविस्मरणीय बंगला कृतियों की रचना की। आचार्य सीताराम चतुर्वेदी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें महान विद्वान बताया। मौके पर पंडित महेन्द्र झा, सुनील दास, जहरू मंडल, श्रीवास सिंह, फकीर चंद्र मंडल, धीरेन्द्र कुमार, शिवनारायण चौधरी, करूणेश झा आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment