अररिया : अररिया प्रखंड स्थित कमलदाहा पंचायत के चतरा टोला लहना गोसाईबाड़ी प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को छात्र-छात्राओं के बीच नकद पोशाक राशि वितरित की गई । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. तनवीर आलम, शिक्षक इम्तियाज आलम व दर्जनों ग्रामीण व अभिभावक मौजूद थे। उधर, मुख्यालय स्थित आजाद नगर वार्ड न. 20 के आंगनबाड़ी केन्द्र सं. 337 की सेविका चेतना कुमारी ने बुधवार को पोशाक योजना के तहत नकद राशि का वितरण किया। इस मौके पर वार्ड पार्षद फरीदा खातुन, विनोद कुमार, गुड्डू खां एवं सहायिका शबनम आदि मौजूद थीं।
Friday, February 11, 2011
स्कूली बच्चों को मिली पोशाक राशि
अररिया : अररिया प्रखंड स्थित कमलदाहा पंचायत के चतरा टोला लहना गोसाईबाड़ी प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को छात्र-छात्राओं के बीच नकद पोशाक राशि वितरित की गई । इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो. तनवीर आलम, शिक्षक इम्तियाज आलम व दर्जनों ग्रामीण व अभिभावक मौजूद थे। उधर, मुख्यालय स्थित आजाद नगर वार्ड न. 20 के आंगनबाड़ी केन्द्र सं. 337 की सेविका चेतना कुमारी ने बुधवार को पोशाक योजना के तहत नकद राशि का वितरण किया। इस मौके पर वार्ड पार्षद फरीदा खातुन, विनोद कुमार, गुड्डू खां एवं सहायिका शबनम आदि मौजूद थीं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment