Tuesday, February 8, 2011

सड़क दुर्घटनाओं में महिला की मौत, सात जख्मी

कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। वहीं चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए अधिकांश घायलों को पूर्णिया रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार अररिया महादेव चौक समीप फारबिसगंज बीडीओ के सरकारी वाहन द्वारा ठोकर मार देने के कारण रामपुर बुधेश्वरी गांव निवासी पारस शर्मा बुरी तरह जख्मी हो गया। दूसरी घटना आरएस रेलवे स्टेशन समीप टेंपो सवार सहरसा जिला अंतर्गत पंचायत बिजलपुर टोला पदमपुर निवासी सत्य नरायण यादव की पत्‍‌नी पूना देवी को विपरीत दिशा से आ रही टेंपो द्वारा पैर में ठोकर मार देने से उनका पैर टूट गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी है। वहीं एक अन्य घटना में केसर्रा जोकीहाट निवासी अमन कुमार गुप्ता, दुजेन्द्र कुमार गुप्ता व किशनगंज जिला क्षेत्र के माधोपारा निवासी माया देवी, बच्चन ऋषिदेव, जितेन्द्र दास, वरेस्पति दास आदि जख्मी हो गये।

0 comments:

Post a Comment