Tuesday, February 8, 2011

आस्था : आग पर चलकर किया चमत्कृत



बसैटी (अररिया), संसू: भगवान शिव की बचपन से आराधना करने वाले एक भक्त ने रविवार को अग्निपरीक्षा पास कर ली। रानीगंज प्रखंड के सदूर ग्रामीण क्षेत्र मोहनी पंचायत स्थित बाबूलाल संथाली टोला में बाबा लक्ष्मण बेसरा ने अपने नौ भक्तों के साथ नंगे पांव आग के लहकते शोलों पर चलकर सबको चमत्कृत कर दिया। उन्होंने यह साबित करने की कोशिश की ब्रह्मांड में ईश्वर है। सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर शिव को प्राप्त किया जा सकता है। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों के सामने अद्भुत कारनामा कर बाबा लक्ष्मण बेसरा उनके भक्त कौशल्या देवी, रामलाल हांसदा, अनीता टुड्डू, सुनीता मुरमु, मरागमय देवी सहित नौ भक्तों ने लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया। बाबा कहते हैं कि मैं बैरागी बाबा नही हूं। जो जंगल या घर से दूर होकर भगवान कि तपस्या करते हैं। मैं अपने परिवार के साथ घर में रहकर खेती-बाड़ी भी करता हूं और बचपन से सत्य अहिंसा के मार्ग पर चलकर भगवान शिव की सच्ची आराधना की है। उन्होंने बताया कि वे बसैटी निवासी मो. सज्जाद व दुर्गापुर निवासी मो. तसलीम के बताये हुए मार्ग पर चलते रहे हैं। इस मौके पर पूर्व मुखिया मंसूर आलम, प्रधान बेसरा, मंगल बेसरा, संजय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment