सिकटी (अररिया) : विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ बुधवार को प्रतिमाओं को विभिन्न नदियों व जलाशयों में विसर्जन कर दिया गया। प्रखंड के डेढुआ रानीपुल चौक के निकट सहलेश स्थान पर सीमा म्यूजिकल ग्रुप डेढुआ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
वहीं पूर्व विधायक विजय कुमार मंडल ने कलाकारों की हौसला आफजाई की।
फारबिसगज जासं के अनुसार सरस्वती पूजा की समाप्ति के बाद तीसरे दिन प्रतिमाओं को विसर्जित कर दी गयी। सुभाष चौक, छुआपट्टी, अस्पताल रोड स्थित दर्जनों स्थानों पर स्थापित की गयी मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन श्रद्धालु छात्र छात्राओं और युवाओं द्वारा किया गया।
0 comments:
Post a Comment